अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक बुक लॉन्च इवेंट में हिंदी के महत्व पर बातचीत की। उन्होंने कहा, "इंडस्ट्री में...90%-95% लोग केवल इंग्लिश में लिखते हैं...हम कुछ ही लोग देवनागरी में लिखी स्क्रिप्ट मांगते हैं। अगर स्क्रिप्ट इंग्लिश में होती है...तो वापस कर देता हूं।" उन्होंने कहा, "हिंदी सिनेमा के ऐक्टर होने के नाते हिंदी में लिखना, पढ़ना और बोलना चाहिए।"