Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सूर्य के अध्ययन के लिए भारत का पहला स्पेस मिशन 2 सितंबर को होगा लॉन्च: इसरो
short by शुभम गुप्ता / on Monday, 28 August, 2023
इसरो ने सोमवार को बताया कि 'आदित्य-एल 1' 2 सितंबर को सुबह 11:50 बजे श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा। 'आदित्य-एल 1' मिशन भारत का ऑब्ज़र्वेट्री श्रेणी का पहला स्पेस मिशन होगा जो सूर्य के अध्ययन के लिए भेजा जाएगा। इस मिशन के तहत इसरो 'आदित्य-एल 1' को सन-अर्थ सिस्टम के लैग्रेंज पॉइंट-1 (एल-1) के करीब हेलो ऑर्बिट में स्थापित करेगा।