नासा ने बैस्टियन वर्नर नामक शख्स द्वारा जर्मनी में खींची गई सूर्य के आसपास दिख रहे 2 आइस हेलो की तस्वीर को 'ऐस्ट्रोनॉमी पिक्चर ऑफ द डे' के तौर पर शेयर किया है। नासा ने कहा, "तस्वीर में दिख रहे स्पॉट बैकग्राउंड स्टार नहीं बल्कि सस्पेंडेड आइस और स्नो हैं। दूसरा, 22-डिग्री और 46-डिग्री के...दो आइस हेलो दिख रहे हैं।"