सूर्य पर एक 'डार्क स्पॉट' नज़र आया है जो पृथ्वी से 10 गुना से अधिक चौड़ा है। नासा ने बताया है कि AR3354 नामक यह डार्क स्पॉट 2 जुलाई से पृथ्वी से दिखना बंद हो जाएगा। सौर भौतिक वैज्ञानिक केथ स्ट्रॉन्ग ने बताया कि अगर डार्क स्पॉट का आकार बढ़ता रहेगा तो इससे बड़ी फ्लेयर्स निकलने की भी आशंका है।