एअर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ व प्रबंध निदेशक (एमडी) आलोक सिंह ने कहा है कि सैकड़ों क्रू मेंबर्स के सिक लीव लेने के चलते अगले कुछ दिनों तक कंपनी कम उड़ानें संचालित करेगी। गौरतलब है कि एअर इंडिया एक्सप्रेस के कई क्रू मेंबर्स ने एयरलाइन पर कुप्रबंधन और कर्मचारियों के साथ व्यवहार में असमानता का आरोप लगाया है।