Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सोशल मीडिया पर दावा- 1 जनवरी से ₹1,000 का नया नोट आने वाला है; सरकार ने कहा- फर्ज़ी है
short by अक्षत मित्तल / on Sunday, 18 December, 2022
केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे उस दावे पर स्पष्टीकरण जारी किया है जिसमें कहा गया है कि 1 जनवरी से ₹1,000 का नया नोट आने वाला है और ₹2,000 के नोट बैंकों में वापस लौट जाएंगे। दावे के मुताबिक, बैंक में ₹2,000 के नोटों में सिर्फ ₹50,000 जमा हो सकेंगे। सरकार ने कहा, "दावा फर्ज़ी है।"
read more at Financial Express