Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास झील से 2 साल में 194 मगरमच्छ स्थानांतरित किए गए
short by जय शंकर ठाकुर / on Sunday, 4 July, 2021
पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुजरात के नर्मदा ज़िले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास झील से 2 साल में करीब 194 मगरमच्छों को स्थानांतरित किया गया है। केवड़िया रेंज के वनाधिकारी विक्रमसिंह गभानिया के मुताबिक, "2019-20 में 143 व 2020-21 में 51 मगरमच्छों को गांधीनगर और गोधरा के रेस्क्यू सेंटर में शिफ्ट किया गया है।"
read more at भाषा