ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने रविवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में जेम्स नीशम की गेंद पर छक्का जड़ने के तुरंत बाद फ्री हिट का इशारा किया। स्मिथ ने सर्कल के बाहर 5 फील्डर (एक अतिरिक्त फील्डर) होने की जानकारी अंपायर को दी। सामने आए वीडियो में स्मिथ लेग अंपायर को फील्डरों की गिनती कराते दिख रहे हैं।