एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने सोमवार को दावा किया कि हैकर्स ने उनका वॉट्सऐप अकाउंट व फोन हैक करने के बाद उनकी टीम को मेसेज कर $400 की मांग की। सुप्रिया ने कहा कि पार्टी की महासचिव अदिति नलवाडे का वॉट्सऐप भी हैक कर लिया गया और हैकर्स ने उनसे ₹10,000 मांगे।