होटल रूम में उपलब्ध कुछ सामान ऐसे होते हैं जिन्हें गेस्ट चाहे तो ले जा सकता है और उसके लिए चोरी का आरोप नहीं लगता। शैम्पू, कंडीशनर, बॉडी वॉश, साबुन, मॉइस्चराइज़र जैसी टॉयलेटरीज़, होटल में मिलने वाली डिस्पोजेबल चप्पलें, चाय-कॉफी, चीनी आदि के पाउच, स्टेशनरी आइटम, सिलाई किट, शू शाइन किट, शॉवर कैप जैसी चीज़ें ले जा सकते हैं।