Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हिमाचल के कुल्लू में 3 जगहों पर फटा बादल, वीडियो में दिखा तबाही का मंज़र
short by अनुज श्रीवास्तव / on Wednesday, 25 June, 2025
कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) में 3 जगहों पर बादल फटने के बाद नदी-नाले उफान पर हैं व इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बकौल रिपोर्ट्स, पिता-बेटी सहित कुल तीन लोग सैलाब में बह गए हैं। बादल फटने के बाद मची तबाही के कई वीडियो सामने आए हैं। वहीं, लोगों को नदी-नालों से दूर रहने का कहा गया है।