Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हिमाचल प्रदेश में थार का मॉडिफिकेशन कराने पर कटा ₹1 लाख का चालान
short by रघुवर झा / on Tuesday, 7 January, 2025
हिमाचल प्रदेश के मंडी में मॉडिफिकेशन कराने पर एक थार गाड़ी का ₹1 लाख का चालान काटे जाने का मामला सामने आया है। इसके अलावा गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और आरसी न होने को लेकर ₹5,500 का चालान अलग से काटा गया है। गाड़ी मालिक ने थाना प्रभारी पर व्यक्तिगत रंजिश के चलते चालान काटने का आरोप लगाया है।