Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हिमाचल में 4 जगहों पर फटे बादल, खाली कराए गए आसपास के गांव
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Wednesday, 13 August, 2025
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला में बुधवार को करीब 4 जगहों पर बादल फटने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादल फटने के चलते कुर्पण और नोगली खड्ड में भयंकर बाढ़ आ गई और निचले इलाकों में मलबा भर गया है। ज़िला प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के इलाके खाली करा दिए हैं।