हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में शुक्रवार को बारात से लौट रही एक कार गहरी खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार एक बच्ची समेत 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में दूल्हे के बड़े भाई, भाभी और उनकी 8 माह की बेटी भी शामिल हैं। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।