वॉर्नर ब्रोज़ स्टूडियो ‘हैरी पॉटर’ सीरीज़ के लिए इंग्लैंड के हर्टफोर्डशायर स्थित लीव्सडेन स्टूडियो में ‘पॉटरविल’ नाम का एक मिनी-टाउन बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टूडियो इस प्रोजेक्ट पर करीब $1.27 बिलियन का निवेश कर रहा है। इस टाउन में हैरी का बचपन वाला घर 'प्रिवेट ड्राइव', नई सड़कें, ऊंची पार्किंग बिल्डिंग्स और बड़े-बड़े शेड (हैंगर) लगे होंगे।