पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने कहा है कि हार्दिक पंड्या भारतीय वनडे टीम के अगले कप्तान बनने के सबसे मज़बूत दावेदार हैं। उन्होंने कहा, "पंड्या के पास कपिल देव के जैसे बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग का अनुभव है और उनमें एमएस धोनी की भी झलक दिखती है।" बकौल रैना, पंड्या काफी पॉज़िटिव इंसान हैं और खिलाड़ियों के कप्तान हैं।