अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति सोहेल कथूरिया संग शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं जिसके बाद उनके तलाक की खबरों को और हवा मिल गई है। बकौल रिपोर्ट्स, हंसिका और सोहेल अलग-अलग रह रहे हैं। गौरतलब है, हंसिका व सोहेल ने दिसंबर 2022 में राजस्थान के मुंडोता फोर्ट ऐंड पैलेस में शादी की थी।