मेरठ (यूपी) में प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने के बाद उसे सर्पदंश दिखाने वाली महिला की सास ने कहा है, "मेरे बेटे के हत्यारों को मृत्युदंड से कम कुछ नहीं मिलना चाहिए।" वहीं, शख्स के छोटे भाई ने कहा, "हमारा परिवार टूट गया है। हमने उस (भाभी) पर पूरा भरोसा किया...ऐसे विश्वासघात की कल्पना कौन कर सकता है?"