ऑनलाइन ट्रैवल साइट्स के डेटा के मुताबिक, भारतीय शादीशुदा जोड़े मालदीव की जगह अब थाईलैंड को हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर चुन रहे हैं। बकौल रिपोर्ट, थाईलैंड के अलावा कपल्स हनीमून के लिए इंडोनेशिया, मॉरीशस और वियतनाम जाने का प्लान भी बना रहे हैं। मालदीव की तुलना में थाइलैंड एक बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन माना जाता है।