लंदन की एक 6-वर्षीय लड़की ने बताया है कि सुपरमार्केट कंपनी टेस्को से खरीदे गए क्रिसमस कार्ड में उसे एक नोट मिला जिसपर लिखा था, "हम चीन...में विदेशी कैदी हैं...हमसे जबरन काम करवाया जाता है, कृपया हमारी मदद करें।" इसमें पूर्व ब्रिटिश जर्नलिस्ट पीटर हम्फ्रे से संपर्क करने का भी आग्रह किया गया। हालांकि, चीन ने आरोप को 'मज़ाक' बताया।