भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान में भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई को लेकर गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "हम तनाव बढ़ाना नहीं चाहते हैं, हम बस पाकिस्तान की कार्रवाई का जवाब दे रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि भारत ने पाकिस्तान में केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है।