चीन की कंपनी हुआवेई के सीईओ रेन झेंगफेई ने कहा है कि उनकी कंपनी के चिप अमेरिका के चिप से एक जेनरेशन पीछे हैं। उन्होंने कहा है, "अमेरिका ने हुआवेई की उपलब्धियों को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। हुआवेई इतनी भी महान कंपनी नहीं है।" झेंगफेई ने कहा, "हमें उनके स्तर तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।"