प्रसिद्ध डॉक्टर रवि गुप्ता ने हमेशा सिर दर्द (माइग्रेन) से परेशान रहने वाले लोगों के लिए राहत पाने का प्राकृतिक तरीका बताया है। उन्होंने कहा, "गर्म पानी में पैर डालो और सिर पर ठंडा जेल पैक लगाओ। ब्लड फ्लो डायवर्ट होने से हेड प्रेशर कम होता है और दर्द से राहत मिलती है।" उन्होंने एक स्टडी का हवाला भी दिया।