हमास की कैद में 8 महीने रहने वाले आंद्रेई कोज़लोव नामक 28 वर्षीय कलाकार ने पेंटिंग के ज़रिए अपनी दर्दभरी कहानी बताई है। कोज़लोव ने कहा, "हमेशा कहा जाएगा कि मुझे बंधक बनाया गया था। यह हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा रहेगा।" इज़रायल में अक्टूबर 2023 में एक संगीत कार्यक्रम से कोज़लोव का अपहरण किया गया था।