Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हम हुड़दंगियों को 'सेल ब्लॉक पार्टी' दे रहे हैं: 2025 की बधाई देते हुए दिल्ली पुलिस
short by उमंग शुक्ला / on Tuesday, 31 December, 2024
दिल्ली पुलिस ने X पर अनोखे अंदाज़ में नए साल 2025 की बधाई दी है। पुलिस ने लिखा है, "हम हुड़दंगियों को 'सेल ब्लॉक पार्टी' दे रहे हैं...ब्रेथलाइज़र, डीजे बकल अप व सेफ्टी फर्स्ट ओपनिंग परफॉर्मर होंगे और कोल्ड सेल बार में आरामदायक तरीके से बैठने की सुविधा वाला वीआईपी लाउंज उपलब्ध होगा। आपके नज़दीकी थाने पर यह पार्टी होगी।"