सेबी ने सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (एसएटी) को 'जेन स्ट्रीट को डॉक्यूमेंट उपलब्ध क्यों नहीं कराए?' सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि वह जेन स्ट्रीट द्वारा मांगे गए डेटा में से 10-जीबी तक दे चुका है। बकौल सेबी, जेन स्ट्रीट अपना जवाब दाखिल करने से बच रही है और कंपनी के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ाया जा सकता है।