अभिनेता परेश रावल ने मंगलवार को ट्वीट किया, "हमें ऐक्टर्स को 'एंटरटेनर्स' और हमारी आर्मी व पुलिस को 'हीरोज़' बुलाना शुरू करना चाहिए ताकि हमारी अगली पीढ़ी 'रियल हीरोज़' का वास्तविक अर्थ जान सके।" परेश रावल के इस ट्वीट को 29,000 से अधिक बार शेयर किया गया है जबकि 1 लाख से ज़्यादा यूज़र्स ने लाइक किया है।