जींद (हरियाणा) में तालाब की खुदाई के दौरान 10 से अधिक मानव कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। इसके साथ कुछ प्राचीन मटके व बर्तन भी मिले है। खुदाई कर रहे लोगों ने दावा किया कि एक कंकाल की लंबाई करीब 8 फीट है। फिलहाल, खुदाई का काम रोक दिया गया व प्रशासन ने जगह का मुआयना किया है।