एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एचडीएफसी एएमसी) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹90 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 6 जून तय की गई है और डिविडेंड के पैसे का भुगतान 30-दिन के अंदर कर दिया जाएगा। कंपनी का शेयर शुक्रवार को ₹4,810 पर बंद हुआ।