हर साल 16 जुलाई को वर्ल्ड स्नेक डे मनाया जाता है। इसका उद्देश्य सांपों की विलुप्त होती प्रजातियों को संरक्षण देना और उनसे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। 'वर्ल्ड स्नेक डे' की शुरुआत साल 1970 में हुई थी। दुनियाभर में सांपों की 3,500+ प्रजातियां हैं जिनमें केवल 600 प्रजातियां ज़हरीली हैं और 200 प्रजातियां इंसानों के लिए खतरनाक हैं।