Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ज़ेप्टो की शुरुआत हमने एक वॉट्सऐप ग्रुप से की थी: CEO आदित पालिचा
short by तान्या झा / on Monday, 21 October, 2024
$5 बिलियन मूल्यांकन वाली क्विक कॉमर्स कंपनी 'ज़ेप्टो' के सह-संस्थापक आदित पालिचा ने कहा है कि कंपनी की शुरुआत एक वॉट्सऐप ग्रुप से हुई थी। उन्होंने ज़ेप्टो का पहला वर्ज़न बनाने से पूर्व 1-साल तक कंपनी के मॉडल में बदलाव किए। ज़ेप्टो के ठीक-ठाक स्तर पर पहुंचने पर वह और को-फाउंडर कैवल्य वोहरा स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से निकल गए थे।
read more at NDTV Profit