Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ज़ेप्टो ने 2026 के लिए टाला IPO का प्लान, DRHP इसी साल करेगी फाइल
short by Aakanksha / on Wednesday, 4 June, 2025
'मनीकंट्रोल' की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ेप्टो ने अपने आईपीओ के प्लान को 2026 के लिए टाल दिया है। हालांकि, ज़ेप्टो के सीईओ और को-फाउंडर आदित पालिचा ने बताया है कि स्टार्टअप कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) इसी साल दाखिल करेगा। ज़ेप्टो अपने आईपीओ से लगभग $700 मिलियन जुटाने की योजना बना रही है।