हावेरी (कर्नाटक) में ज़मानत मिलने पर कारों व मोटरसाइकलों पर बैठकर शहर में 'विजय जुलूस' निकालने वाले गैंगरेप के 7 आरोपियों में से 4 को दोबारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ज़मानत की शर्तों का उल्लंघन किया है। बकौल पुलिस, जुलूस में शामिल 3 अन्य आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।