27 जुलाई को 21वीं शताब्दी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जो 103 मिनट रहेगा और मुख्यत: भारत, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में दिखेगा। पृथ्वी की छाया के मध्य से चंद्रमा के सीधे गुज़रने के कारण अवधि इतनी लंबी होगी। इस दौरान सूर्य से अधिकतम दूरी पर होने के कारण पृथ्वी की छाया का आकार बड़ा होगा।
short by
श्वेता वत्स /
10:52 pm on
17 May