Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मैच के दौरान साई किशोर व हार्दिक पंड्या के बीच हुई गहमागहमी, अंपायर ने किया बीच बचाव
short by विजेन्द्र मिश्रा / on Sunday 30 March, 2025
आईपीएल 2025 में मैच के दौरान जीटी के साई किशोर और एमआई के हार्दिक पंड्या के बीच गहमागहमी का माहौल हो गया जिसके बाद अंपायर ने बीच बचाव किया। दरअसल, 15वें ओवर में गेंद डालने के बाद साई ने हार्दिक को घूरकर देखा जिसके बाद हार्दिक ने कुछ कमेंट किए। हालांकि, मैच के बाद दोनों को गले लगते देखा गया।
GT ने घर पर MI के खिलाफ अपनी 100% जीत का रिकॉर्ड रखा बरकरार
short by चंद्रमणि झा / on Sunday 30 March, 2025
आईपीएल 2025 में शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीटी ने एमआई को 36 रनों से हरा दिया। जीटी ने एमआई के खिलाफ घर पर लगातार चौथी जीत हासिल कर अपनी 100% जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। वहीं, यह लगातार चौथा सीज़न है जब एमआई को पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
read more at ESPNcricinfo
MI के खिलाफ डायमंड डक पर आउट हुए GT के राहुल तेवतिया
short by रघुवर झा / on Saturday 29 March, 2025
जीटी के ऑल-राउंडर राहुल तेवतिया शनिवार को एमआई के खिलाफ डायमंड डक पर आउट हो गए। जीटी की पारी के 19वें ओवर में एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या के थ्रो के बाद वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन-आउट हुए। जब कोई बल्लेबाज़ मैच में बिना किसी गेंद का सामना किए रन-आउट होता है तो उसे डायमंड डक कहा जाता है।
read more at ESPNcricinfo
गिल ने रचा इतिहास, एक ही मैदान पर सबसे तेज़ 1,000 IPL रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बने
short by रघुवर झा / on Saturday 29 March, 2025
जीटी के कप्तान शुभमन गिल आईपीएल के इतिहास में किसी भी स्टेडियम में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में 20 पारियों में किया। गिल ने एमआई के सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में 1000 रन बनाने के लिए 31 पारियां ली थीं।
CSK की पारी पहली गेंद के बाद ही खत्म हो गई थी: RCB से मिली हार को लेकर माइकल वॉन
short by ऋषि राज / on Saturday 29 March, 2025
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने आरसीबी के खिलाफ सीएसके को 50 रन से मिली हार पर सीएसके की बल्लेबाज़ी की आलोचना की है। वॉन ने कहा, "पहली गेंद के बाद से ही सीएसके मैच से बाहर हो गई थी।” उन्होंने कहा की एक भी गेंद में ऐसा नहीं दिखा की सीएसके मैच जीतना चाहती है।
read more at Hindustan Times
यह आखिरी मौका था और इसे मैं खास बनाना चाहता था: T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर रोहित शर्मा
short by ऋषि राज / on Saturday 29 March, 2025
आईपीएल-2024 में मुंबई इंडियंस (एमआई) के आखिरी स्थान पर रहने पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि टूर्नामेंट के बाद कई अहम चीजें हुई थीं जिनमें टी20 वर्ल्ड कप-2024 भी शामिल था। रोहित ने कहा, “जानता था कि यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा…इसे खास बनाना चाहता था।” आईपीएल-2024 में एमआई को 10 हार झेलनी पड़ी थी।
read more at Inshorts
आईपीएल में काव्या मारन ही नहीं, इन टीमों की महिला मालिकों ने भी जीता है फैन्स का दिल
short by चंद्रमणि झा / on Saturday 29 March, 2025
एसआरएच की सह-मालकिन काव्या मारन हर मैच में टीम को सपोर्ट करने पहुंचती हैं। डेक्कन चार्जर्स (हैदराबाद) की सह-मालकिन गायत्री रेड्डी खिलाड़ियों का समर्थन करती थीं और मैदान में खेलती भी थीं। पीबीकेएस की सह-मालकिन प्रीति ज़िंटा, केकेआर की सह-मालकिन जूही चावला, आरआर की पूर्व सह-मालकिन शिल्पा शेट्टी और एमआई की मालकिन नीता अंबानी भी टीम को सपोर्ट करती हैं।
पिता बनने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े राहुल, SRH के खिलाफ खेलेंगे अपना पहला मैच
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Saturday 29 March, 2025
दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल पिता बनने के बाद टीम के साथ दोबारा जुड़ गए हैं। राहुल ने शनिवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने 'X' पर राहुल की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "इंतज़ार खत्म हुआ।" बकौल रिपोर्ट्स, राहुल रविवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मैच खेल सकते हैं।
न्यूज़ीलैंड के 21 वर्षीय अब्बास ने बनाया वनडे डेब्यू पर सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Saturday 29 March, 2025
न्यूज़ीलैंड के लिए वनडे डेब्यू करने वाले 21-वर्षीय मोहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या के 26 गेंदों पर अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब्बास ने टीम के लिए 52 रनों की पारी खेली।
15 साल व 238 मैचों के बाद RCB से खेले भुवनेश्वर, T20 क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Saturday 29 March, 2025
आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए सीएसके के खिलाफ मैच खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। भुवनेश्वर ने लगभग 15 साल (5,640 दिन) व 238 मैचों के बाद आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया है। वह टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज़्यादा मैच मिस करके दोबारा खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
X यूज़र ने कहा- आकाश चोपड़ा ने धोनी के लिए कहे आपत्तिजनक शब्द, उन्होंने दिया जवाब
short by चंद्रमणि झा / on Saturday 29 March, 2025
एक X यूज़र ने कमेंटेटर आकाश चोपड़ा पर सीएसके के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एमएस धोनी के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। दरअसल, यूज़र ने मैच के एटिडेट क्लिप्स शेयर किए थे। आकाश ने जवाब दिया, "छक्का मारने की कमेंट्री को धोनी के आने के वीडियो पर चिपका दो और व्यूज़ बढ़ा लो। भगवान आपका भला करे।"
read more at Sportskeeda
पिछले सीज़नों से 10 गुना बेहतर है इस बार RCB की टीम का संतुलन: डीविलियर्स
short by रघुवर झा / on Saturday 29 March, 2025
आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स ने कहा है, "इस बार (आईपीएल 2025) आरसीबी की टीम का संतुलन पिछले सीज़नों से 10 गुना बेहतर है।" उन्होंने कहा, "आरसीबी की यह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ शुरूआत है। नतीजों के नज़रिए से ही नहीं बल्कि टीम को देखकर भी।" आईपीएल 2025 में आरसीबी ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं।
read more at भाषा
IPL 2025: आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI को लेकर कही खास बात
short by / on Saturday 29 March, 2025
पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि आईपीएल 2025 के मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मैच में हार्दिक पांड्या की वापसी से एमआई को एक मुश्किल भरा फैसला लेना पड़ेगा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक हार्दिक पांड्या की वापसी से मुंबई इंडियंस को विल जैक्स या Ryan Rickelton में से किसी एक को अपनी प्लेइंग XI से बाहर करना होगा।
read more at Crictracker Hindi
राहुल-अथिया ने कुमकुम से सजी थाल से किया बेटी का स्वागत, ऐक्ट्रेस ने शेयर कीं तस्वीरें
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Saturday 29 March, 2025
ऐक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने 28 मार्च को कुमकुम-चावल व फूलों से सजी थाल से अपनी बेटी का स्वागत किया। ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटी के लिए आयोजित विशेष स्वागत समारोह की झलकियां शेयर की हैं। उन्होंने स्टोरी पर पोस्ट किए कुमकुम-चावल व फूल-सिंदूर से सजे दो थाल की तस्वीर के ऊपर 'ॐ' लिखा है।
CSK के कोचिंग स्टाफ में धोनी को ऊपर बैटिंग करने के लिए कहने की हिम्मत नहीं है: मनोज तिवारी
short by रघुवर झा / on Saturday 29 March, 2025
आरसीबी के खिलाफ मैच में सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा, "यह मेरी समझ से परे है कि उन्हें ऊपर क्यों नहीं भेजा गया?" उन्होंने कहा कि सीएसके के कोचिंग स्टाफ में धोनी को बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर आने के लिए कहने की हिम्मत नहीं है।
कितनी पढ़ी-लिखी हैं SRH की सह-मालकिन काव्या मारन और कितनी है उनकी नेटवर्थ?
short by चंद्रमणि झा / on Saturday 29 March, 2025
एसआरएच की सह-मालकिन काव्या मारन का जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में हुआ था और वह बिज़नेसमैन व सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी हैं। काव्या ने स्टेला मैरिस कॉलेज (चेन्नई) से कॉमर्स में ग्रैजुएशन और वारविक बिज़नेस स्कूल (यूके) से एमबीए की डिग्री हासिल की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, काव्या की नेटवर्थ करीब ₹409 करोड़ है।
धोनी का 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करना कोई मतलब नहीं रखता: रॉबिन उथप्पा
short by प्रियंका वर्मा / on Saturday 29 March, 2025
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने आरसीबी के खिलाफ 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के पूर्व सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैसले पर कहा है कि धोनी का 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करना बिल्कुल भी मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा कि धोनी के पहले आने से सीएसके के अभियान में एनआरआर (नेट रन रेट) में मदद मिल सकती थी।
read more at X
पिछले 3 ICC टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी सम्मान के हकदार हैं: रोहित
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Saturday 29 March, 2025
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेलने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी सम्मान के हकदार हैं। उन्होंने कहा, "पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स में हमने 24 में से 23 मैच जीते हैं।" उन्होंने कहा, "इस टीम ने कितना कुछ हासिल किया...इतने मैचों में सिर्फ एक हारी (वनडे विश्वकप-2023 फाइनल)...इसके पीछे खिलाड़ियों की बहुत मेहनत है।"
read more at Tribune
CSK की हार के बाद धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर भड़के शेन वॉटसन, कहा- यह समझ से परे
short by श्वेता यादव / on Saturday 29 March, 2025
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने आरसीबी से सीएसके को मिली हार पर कहा है, "यह मेरी समझ से परे है कि एमएस धोनी लगातार बल्लेबाज़ी क्रम में नीचे क्यों आ रहे हैं।" उन्होंने कहा, "धोनी ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए लेकिन उन्हें बल्लेबाज़ी क्रम में आर अश्विन से पहले खेलना चाहिए था।"
पाक टीम की नहीं बदल पा रही किस्मत, टी20I के बाद न्यूज़ीलैंड ने वनडे में चटाई धूल
short by रघुवर झा / on Saturday 29 March, 2025
न्यूज़ीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 73 रनों से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूज़ीलैंड ने मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 344 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 271 रनों पर सिमट गई। न्यूज़ीलैंड ने 5 मैचों की टी20I सीरीज़ में पाकिस्तान को 4-1 से हराया था।
Load More