For the best experience use inshorts app on your smartphone
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के बीच रेसलर बजरंग पूनिया ने कहा है कि प्रदर्शनकारी पहलवान मंगलवार शाम 6 बजे अपने मेडल हरिद्वार में गंगा नदी में प्रवाहित करेंगे। उन्होंने कहा, "मेडल हमारी जान हैं...उनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का भी कोई मतलब नहीं रहेगा...इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठेंगे।"
short by रौनक राज / 01:41 pm on 30 May
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने गंगा नदी में अपने मेडल बहाने का फैसला टाल दिया है और डब्ल्यूएफआई प्रमुख व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इससे पहले बीकेयू प्रमुख नरेश टिकैत ने हरिद्वार पहुंचकर पहलवानों को मंगलवार को मेडल नदी में न बहाने के लिए मनाया था।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:00 pm on 30 May
आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 2 गेंद पर 10 रन जड़कर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को जीत दिलाने वाले ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर कप्तान एम.एस. धोनी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, "हमने सिर्फ एम.एस. धोनी के लिए यह किया। माही भाई, आपके लिए तो कुछ भी।"
short by रौनक राज / 12:40 pm on 30 May
सीएसके के खिलाफ आईपीएल-2023 का फाइनल मैच हारने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा है, "मैं एम.एस. धोनी के लिए बहुत खुश हूं।" उन्होंने कहा, "नियति ने उनके लिए यही लिखा था। हारना ही है तो मुझे धोनी से हारने में कोई मलाल नहीं है।" सीएसके ने जीटी को हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 02:22 pm on 30 May
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के आईपीएल-2023 का फाइनल जीतने के बाद मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर एम.एस. धोनी की तस्वीर वाला एक पोस्ट शेयर किया है। इस वायरल पोस्ट में लिखा है, "रुकिए, सोचिए और फिर आगे बढ़िए...चैंपियंस हमेशा नियमों से खेलते हैं।" पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, "मुंबई पुलिस हमें हमेशा चौंका देती है।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 02:59 pm on 30 May
आईपीएल 2023 के फाइनल में सीएसके के लिए विजयी रन बनाने वाले ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा से मिलने पर उनकी पत्नी रिवाबा ने उनके पैर छुए जिसका वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में उनकी बेटी निध्याना को भी देखा जा सकता है। जडेजा ने फाइनल में एक विकेट लिया और 6 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 04:03 pm on 30 May
आईपीएल 2023 के फाइनल में जीत के बाद रवींद्र जडेजा को गले लगाते वक्त सीएसके के कप्तान एम.एस. धोनी की आंखों में आंसू आने का वीडियो व तस्वीरें वायरल हुई हैं। सीएसके ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा, "खुशी के आंसू।" एक फैन ने धोनी की तस्वीर पर कमेंट किया, "धोनी को इतना भावुक होते पहली बार देखा है।"
short by वेद प्रकाश शर्मा / 10:48 am on 30 May
सीएसके के पेसर तुषार देशपांडे ने आईपीएल इतिहास में एक सीज़न में सर्वाधिक रन देने का रिकॉर्ड बनाया है। तुषार ने आईपीएल 2023 में 564 रन दिए जिसमें जीटी के खिलाफ फाइनल में दिए गए 56 रन भी शामिल हैं। पिछला रिकॉर्ड प्रसिद्ध कृष्णा के नाम था जिन्होंने आईपीएल 2022 में 8.28 के इकोनॉमी रेट से 551 रन दिए थे।
short by रौनक राज / 10:50 am on 30 May
सीएसके ने उसके कप्तान व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी द्वारा आईपीएल 2023 के फाइनल में जीटी के शुबमन गिल को 0.1 सेकेंड में स्टंप करने पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "इस पर यकीन करना मुश्किल है।" धोनी ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर गिल को स्टंप किया। सीएसके ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीता है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 12:17 pm on 30 May
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एम.एस. धोनी ने आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद ब्रॉडकास्ट कैमरे पर ऑटोग्राफ दिया जिसका एक वीडियो आईपीएल ने शेयर किया है। गौरतलब है कि सीएसके ने आखिरी गेंद तक गए फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 02:38 pm on 30 May
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के गुजरात टाइटंस (जीटी) को हराकर आईपीएल-2023 जीतने के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया है, "यह कुछ खास फाइनल में से एक रहा!...हमेशा की तरह शानदार आईपीएल।" उन्होंने आगे लिखा, "सीएसके को बधाई! जीटी अगले साल और मज़बूती से वापस लौटेगी!" सीएसके ने फाइनल में जीटी को 5 विकेट से हराया था।
short by रौनक राज / 12:05 pm on 30 May
सीएसके के बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने अपने अंतिम आईपीएल मैच में सर्वाधिक आईपीएल खिताब जीतने के मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड (6) की बराबरी कर ली है। रायडू ने सीएसके की पांचवीं खिताबी जीत के साथ यह मुकाम हासिल किया। वहीं, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड और एम.एस. धोनी ने 5-5 बार आईपीएल जीता है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 12:12 pm on 30 May
एलएसजी के मेंटॉर गौतम गंभीर ने सीएसके के पांचवां आईपीएल खिताब जीतने पर उसे ट्विटर पर बधाई दी है। दो बार के आईपीएल विजेता गंभीर ने लिखा, "बधाई सीएसके! एक खिताब जीतना मुश्किल है, पांच जीतना तो अविश्वसनीय है! #IPL2023।" गौरतलब है, आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने एलएसजी को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 03:22 pm on 30 May
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2023 की जीत के बाद जश्न मनाती टीम का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में खिलाड़ी डांस करते हुए होटल में दाखिल होते दिख रहे हैं। वहीं, टीम के कप्तान एम.एस. धोनी ने एक मल्टी-लेयर्ड केक काटा जिसकी प्रत्येक लेयर पर सीएसके द्वारा जीते गए आईपीएल खिताबों के वर्ष लिखे हैं।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 04:39 pm on 30 May
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर की बहन मालती ने सीएसके की आईपीएल 2023 जीत का जश्न मनाते अपने भाई के डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में चाहर को ढोल की थाप पर डांस करते देखा जा सकता है। चाहर ने फाइनल मैच में 4-0-38-1 के गेंदबाज़ी आंकड़े दर्ज किए।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 05:55 pm on 30 May
सीएसके के लिए अपने आखिरी मैच में आईपीएल-2023 का फाइनल जीतने वाले क्रिकेटर अंबाती रायडू ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का एलान किया है। उन्होंने लिखा, "अंडर-15 से लेकर...सर्वोच्च स्तर तक देश का प्रतिनिधित्व करना...मेरे लिए सबसे बड़े सम्मान...की बात है।" उन्होंने कहा, "मुझे 6 बार के आईपीएल विजेता के रूप में...करियर खत्म करने पर...गर्व है।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 06:20 pm on 30 May
स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म जियो सिनेमा पर सीएसके और जीटी के बीच आईपीएल-2023 का फाइनल मैच एकसाथ 3.2 करोड़ लोगों ने देखा जो दुनिया में लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट का सर्वाधिक व्यूअरशिप है। इससे पिछले हफ्ते जियो सिनेमा पर एकसाथ 2.5 करोड़ दर्शकों ने मैच देखकर यह रिकॉर्ड बनाया था। सीएसके ने फाइनल में जीटी को 5 विकेट से हरा दिया था।
short by रौनक राज / 09:55 am on 30 May
गुजरात टाइटंस (जीटी) के ओपनर शुबमन गिल ने आईपीएल 2023 में सर्वाधिक रन (890) बनाने के लिए ऑरेंज कैप जीती है जबकि जीटी के पेसर मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक विकेट (28) लेने के लिए पर्पल कैप जीती है। राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने 'इमरजिंग प्लेयर' और आरसीबी के फाफ डुप्लेसी ने सबसे लंबे छक्के का अवॉर्ड जीता है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 10:40 am on 30 May
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेटर ऋषभ पंत को अपने दाहिने घुटने की एक और सर्जरी नहीं करानी पड़ेगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पंत के रीहैब की निगरानी कर रही मेडिकल टीम पिछले चार महीनों में हुई उनकी रिकवरी से खुश है। गौरतलब है, कार हादसे में घायल हुए पंत की जनवरी में घुटने के लिगामेंट की सर्जरी हुई थी।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 03:20 pm on 30 May
उत्तराखंड के हरिद्वार में विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित प्रदर्शनरत पहलवानों के रोने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। गौरतलब है कि पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में अपने मेडल गंगा नदी में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 06:40 pm on 30 May
अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्लयूडब्ल्यू) ने प्रदर्शनकारी भारतीय पहलवानों के साथ किए गए व्यवहार और उन्हें हिरासत में लिए जाने की निंदा की है। यूडब्लयूडब्ल्यू ने कहा, "पिछले कुछ दिनों जो भी हुआ वह...चिंताजनक है।" यूडब्लयूडब्ल्यू ने समय सीमा के भीतर चुनाव कराने में विफल रहने पर भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित करने की भी चेतावनी दी है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 11:05 pm on 30 May
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने आईपीएल 2023 के फाइनल में सीएसके की जीत पर मंगलवार को ट्वीट किया, "मेरा मानना ​​है कि उन्हें (एम.एस. धोनी) राजनीति के क्षेत्र में आने पर विचार करने की ज़रूरत है।" महिंद्रा ने कहा, "वह (धोनी) स्पष्ट तौर पर भविष्य के नेता हैं।" धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीता है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 03:32 pm on 30 May
पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, "28 मई को पहलवानों से हुई बदसलूकी से आहत हूं।" कुंबले ने लिखा, "बातचीत के ज़रिए कुछ भी हल किया जा सकता है...उम्मीद है कि मामले का समाधान जल्द-से-जल्द होगा।"
short by अक्षत मित्तल / 07:35 pm on 30 May
प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा गंगा में मेडल बहाने का फैसला टाले जाने के बाद बीकेयू प्रमुख नरेश टिकैत ने कहा है, "भारत सरकार सिर्फ एक शख्स (डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह) को बचाने में लगी है।" बकौल टिकैत, वह इस मामले में बुधवार को खाप पंचायत बुलाएंगे। टिकैत ने ही हरिद्वार पहुंचकर पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने से रोका था।
short by अक्षत मित्तल / 09:22 pm on 30 May
हरिद्वार (उत्तराखंड) में रोते हुए प्रदर्शनकारी पहलवानों के वीडियो पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट किया, "पूरा देश स्तब्ध है। पूरे देश की आंखों में आंसू हैं।" उन्होंने आगे लिखा, "अब तो प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जी को अपना अहंकार छोड़ देना चाहिए।" प्रदर्शनकारी पहलवान अपने मेडल गंगा नदी में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे।
short by अक्षत मित्तल / 08:10 pm on 30 May
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone