एसआरएच की सह-मालकिन काव्या मारन हर मैच में टीम को सपोर्ट करने पहुंचती हैं। डेक्कन चार्जर्स (हैदराबाद) की सह-मालकिन गायत्री रेड्डी खिलाड़ियों का समर्थन करती थीं और मैदान में खेलती भी थीं। पीबीकेएस की सह-मालकिन प्रीति ज़िंटा, केकेआर की सह-मालकिन जूही चावला, आरआर की पूर्व सह-मालकिन शिल्पा शेट्टी और एमआई की मालकिन नीता अंबानी भी टीम को सपोर्ट करती हैं।