Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
रोहित शर्मा का फैन निकला सिक्किम का खिलाड़ी, VHT मैच के बाद छुए पैर
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Thursday, 25 December, 2025
राजस्थान के जयपुर में मुंबई-सिक्किम विजय हज़ारे ट्रॉफी (वीएचटी) मैच के बाद सिक्किम के एक खिलाड़ी ने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पैर छुए जिसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है। 7 साल बाद कोई वीएचटी मैच खेलने उतरे रोहित ने मैच में 155 रन बनाए और मुंबई ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
read more at Republic World
IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी का 50 ओवर क्रिकेट में धमाका, जड़ दिया दोहरा शतक
short by Anuj / on Wednesday, 24 December, 2025
आईपीएल नीलामी-2026 में अनसोल्ड रहे ओडिशा के ओपनर स्वास्तिक समल ने बुधवार को विजय हज़ारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ 212-रन की पारी खेली। वह ओडिशा की तरफ से इस टूर्नामेंट में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने हैं। उनकी पारी की बदौलत ओडिशा ने 345/6 का स्कोर बनाया लेकिन सौराष्ट्र ने 48.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
आकाश चोपड़ा ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी 'वैकल्पिक' भारतीय टीम
short by Himanshu / on Wednesday, 24 December, 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 'वैकल्पिक' भारतीय टीम चुनी है। उन्होंने इस टीम में ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा को जगह दी है। इसके अलावा इस टीम में केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, क्रुणाल पंड्या और नीतीश रेड्डी शामिल हैं।
read more at X
ये भुलाया नहीं जा सकता कि क्या कहा गया था: बुमराह के 'बौना' वाली टिप्पणी पर बवूमा
short by Himanshu / on Wednesday, 24 December, 2025
दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के 'बौना' वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "जो मैदान पर होता है, वहीं रह जाता है...लेकिन आप ये नहीं भुला सकते कि क्या कहा गया था।" बवूमा ने बताया कि मैच के अंत में बुमराह और ऋषभ पंत ने उनसे माफी भी मांगी थी।
read more at Hindustan Times
जयपुर कोर्ट ने रेप के आरोपी क्रिकेटर यश दयाल की ज़मानत याचिका की खारिज
short by Himanshu / on Wednesday, 24 December, 2025
आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल को जयपुर की पॉक्सो कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। नाबालिग के साथ रेप और यौन शोषण मामले में कोर्ट ने क्रिकेटर की ज़मानत याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि ऐसा नहीं लगता कि आरोपी को गलत फंसाया गया है।
कैसी डाइट लेते हैं वैभव सूर्यवंशी जिससे मिलती है लंबे-लंबे छक्के लगाने की ताकत?
short by / on Wednesday, 24 December, 2025
14-वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी और कोच मनीष ओझा के मुताबिक, IPL के बाद वैभव का वज़न बढ़ गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, वैभव के हाई-प्रोटीन फूड में चिकन, एग्स, दालें, पनीर, दूध व प्रोटीन शेक शामिल हैं और वह क्लीन कार्ब्स के लिए ब्राउन राइस, ओट्स, स्वीट पोटैटो व साबुत अनाज की रोटी खाते हैं।
वैभव सूर्यवंशी को रिकॉर्ड तोड़ 190 रन ठोकने के बाद कितने रुपए मिले?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 24 December, 2025
विजय हज़ारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में 14-वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बिहार की ओर से रिकॉर्ड तोड़ विस्फोटक बैटिंग करते हुए 84-गेंदों में 190-रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 छक्के और 16 चौके लगाए। बिहार ने मैच में 574-रन बनाए और 397-रनों से अरुणाचल प्रदेश को हराया। सूर्यवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में ₹10,000 मिले।
विराट कोहली बने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ 16,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 24 December, 2025
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को विजय हज़ारे ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए लिस्ट ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे किए। बीसीसीआई ने बताया कि कोहली पुरुषों के लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ 16,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। मैच में कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रन बनाए।
विराट कोहली ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में जड़ा शतक
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 24 December, 2025
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए आंध्र के खिलाफ 83 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। इस मैच में 1 रन बनाते ही कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 16,000 रन पूरे कर लिए। वह भारत की ओर से इस कीर्तिमान को छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
read more at BCCI
रोहित ने बनाया 50 ओवर के क्रिकेट में मुंबई के लिए अपना सबसे बड़ा स्कोर
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 24 December, 2025
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 50-ओवर के क्रिकेट में मुंबई के लिए अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। 38-वर्षीय रोहित ने जयपुर में सिक्किम के खिलाफ विजय हज़ारे ट्रॉफी के मैच में 94-गेंदों पर 155-रन बनाए जिनमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में मुंबई के लिए उनका पिछला सर्वाधिक स्कोर 100-रन था।
read more at BCCI
लिस्ट-A क्रिकेट में विराट कोहली ने पूरे किए 16,000 रन, सचिन के बाद बने दूसरे भारतीय
short by Anuj / on Wednesday, 24 December, 2025
विराट कोहली ने बुधवार को लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 16,000 रन पूरे कर इतिहास रच दिया। उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में 1 रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की। वह भारत की ओर से इस कीर्तिमान को छूने वाले सचिन तेंदुलकर (21,999) के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
लिस्ट-A में दूसरे सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय बनें ईशान किशन, 33 गेंदों में ठोका शतक
short by सलीम / on Wednesday, 24 December, 2025
झारखंड के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025-26 में कर्नाटक के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 33 गेंदों में शतक जड़ दिया है। लिस्ट-A क्रिकेट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा लगाया गया यह दूसरा सबसे तेज़ शतक है। गौरतलब है, लिस्ट-ए में सबसे तेज़ शतक बिहार के साकिबुल गनी ने बनाया है।
बिहार ने वनडे में सर्वाधिक रनों का बनाया रिकॉर्ड, अरुणाचल के खिलाफ जड़े 574 रन
short by शुभम श्रीवास्तव / on Wednesday, 24 December, 2025
बिहार क्रिकेट टीम ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ इतिहास रच दिया है। टीम ने 6 विकेट पर 574-रन बनाकर लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड तमिलनाडु के नाम था जिसने 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 505-रन बनाए थे। बिहार की पारी में कुल 49 चौके और 38 छक्के लगे।
साकिबुल गनी ने रचा इतिहास, वनडे में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय बने
short by पंकज कसरादे / on Wednesday, 24 December, 2025
बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने बुधवार को वनडे मैच में इतिहास रच दिया। उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025-26 के मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ा। यह लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह के नाम था।
read more at BCCI
टेनिस स्टार वीनस विलियम्स ने इटैलियन ऐक्टर-मॉडल ऐंड्रिया प्रेटी से की शादी, तस्वीरें कीं शेयर
short by सलीम / on Wednesday, 24 December, 2025
सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने इटैलियन अभिनेता-मॉडल ऐंड्रिया प्रेटी से फ्लोरिडा के पाम बीच में शादी की है। पांच दिन तक चले इस खास समारोह की तस्वीरें वीनस ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। वीनस ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "एक सपना सच हो गया।"
read more at Moneycontrol
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एबी डिविलियर्स को पछाड़ा
short by शुभम श्रीवास्तव / on Wednesday, 24 December, 2025
बिहार के 14-वर्षीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के 50-ओवर मैच में इतिहास रच दिया है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 84-गेंदों में 190-रन बनाए और 54-गेंदों में 150-रन पूरे कर पुरुषों की लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज़ 150-रन का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स का 64-गेंदों पर 150-रन का रिकॉर्ड तोड़ा।
विजय हज़ारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक
short by सलीम / on Wednesday, 24 December, 2025
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप के मैच में बिहार से खेलते हुए सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक अंदाज़ में तूफानी शतक लगाया है। 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सिर्फ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह सूर्यवंशी के लिस्ट-A करियर का पहला शतक भी है।
'ए रुक जा'...कार घेरने पर पैपराज़ी पर भड़के रोहित शर्मा; सामने आया वीडियो
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Wednesday, 24 December, 2025
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी कार को घेरने वाले पैपराज़ी पर गुस्सा हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में रोहित गुस्से में पैपराज़ी को वीडियो बनाना बंद करने के लिए कहते दिख रहे हैं। वह सोमवार रात विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो मैचों के लिए जयपुर पहुंचे थे।
read more at Sportskeeda
पर्सनैलिटी राइट्स प्रोटेक्शन पाने वाले पहले भारतीय स्पोर्ट्स पर्सन बने गावस्कर
short by Anuj / on Tuesday, 23 December, 2025
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर पहले भारतीय स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी बन गए हैं जिनके पब्लिसिटी और पर्सनैलिटी राइट्स को कोर्ट ने प्रोटेक्ट किया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके नाम और इमेज का गलत इस्तेमाल करने वालों को 72 घंटे के अंदर ऐसा सभी कंटेंट हटाने का आदेश दिया। इसका पालन न होने पर सोशल मीडिया व ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म को कंटेंट हटाना होगा।
टेस्ट, वनडे और टी20I में टीम इंडिया के लिए कैसा रहा साल 2025?
short by Anuj / on Tuesday, 23 December, 2025
भारत ने 2025 में कुल 45 पुरुषों के इंटरनैशनल क्रिकेट मैच खेले जिनमें 10 टेस्ट, 14 वनडे और 21 T20I शामिल रहे। टेस्ट क्रिकेट में भारत ने 4 मैच जीते, 5 हारे और 1 मैच ड्रॉ रहा। वहीं, 11 वनडे में भारत को जीत व तीन में हार मिली। भारत ने 16 T20I जीते, 3 हारे और दो रद्द हुए।
Load More