इंडिया टुडे ग्रुप और एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 68 सीटों में से बीजेपी को 43-47 व कांग्रेस को 21-25 सीटें मिल सकती हैं। बतौर सर्वे, बीजेपी को 49%, कांग्रेस को 38% और अन्य को 13% वोट मिल सकते हैं। गौरतलब है कि सर्वे सभी सीटों के 6,936 लोगों पर किया गया।