Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सरकार ने एफसीआई को दिए रिकॉर्ड ₹1.07 लाख करोड़
short by नेहा भारद्वाज / on Wednesday, 13 January, 2016
सरकार ने नकदी संकट से जूझ रहे एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) को इस वित्त वर्ष में अब तक ₹1.07 लाख करोड़ जारी किए हैं, जो सरकार की ओर से निगम को दी गई रिकॉर्ड रकम है। खाद्य मंत्रालय ने बताया, ‘‘सरकार एफसीआई को पहले ₹87,000 करोड़ की खाद्य सब्सिडी दे चुकी है और ₹20,000 करोड़ एडवांस जारी किए हैं।’’
read more at भाषा