Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
'सीएसआर पर कंपनियों ने लाभ का 2% खर्च नहीं किया'
short by शुभम गुप्ता / on Thursday, 21 January, 2016
बाज़ार विश्लेषण एवं साख निर्धारक एजेंसी 'क्रिसिल' की रिपोर्ट के अनुसार, कार्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) पर कंपनियों ने वित्त वर्ष 2014-15 में लाभ का 2% खर्च नहीं किया है। कंपनियों ने सीएसआर पर लाभ का 1.35% ही खर्च किया है। नए कंपनी कानून के मुताबिक, कंपनियों को सीएसआर पर लाभ का 2% खर्च करना अनिवार्य है।