दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जांच की मंज़ूरी दी है। उनपर आरोप है कि 2018-19 में दिल्ली की 24 अस्पताल परियोजनाओं को कुल ₹5,590 करोड़ की मंज़ूरी दी गई थी लेकिन बेवजह की देरी के चलते इनकी लागत बढ़ गई।