आरआर के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने सोमवार को एमआई के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा और इसके साथ ही वह आईपीएल में एक टीम के खिलाफ दो शतक जड़ने वाले छठे खिलाड़ी बन गए। इस शतक के साथ ही यशस्वी 23 वर्ष की उम्र से पहले आईपीएल में 2 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने हैं।