शेयर बाजार में मंगलवार को कई कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनमें डिक्सन टेक्नोलॉजीज़, एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग, एचडीएफसी बैंक, सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन, बेम्को हाइड्रोलिक्स, L&T, मेट्रो ब्रैंड्स, देवयानी इंटरनैशनल, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स और F&O से बाहर होने वाले स्टॉक्स शामिल हैं। इन कंपनियों में सोमवार को कारोबार बंद होने के बाद बड़े एलान के चलते हलचल दिख सकती है।