ईरान-इज़रायल तनाव के बीच बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी दोनों में ही 0.30% की गिरावट देखने को मिली। बकौल एक्सपर्ट्स, तनाव उस स्थिति में नहीं है जहां से बाज़ार तेज़ प्रतिक्रिया दिखाए लेकिन अगर संघर्ष बढ़ा तो एक बड़ी गिरावट आ सकती है। वीएसआरके कैपिटल के स्वप्निल अग्रवाल के अनुसार, अर्थव्यवस्था की मूलभूत स्थितियां अब भी मज़बूत हैं।