पुणे की महिला ने ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अपने मैनेजर के मज़ेदार मेसेज का स्क्रीनशॉट X पर शेयर किया है। मैनेजर ने मेसेज में लिखा था, "माइक म्यूट कर लो, बिस्किट की कुर्रम-कुर्रम की आवाज़ें आ रही हैं।" प्रतिक्रिया देते हुए एक यूज़र ने लिखा, "लगता है उन्हें भी भूख लगी थी।" एक अन्य ने कहा, "चोरी पकड़ी गई।"