पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अनमोल गगन मान के इस्तीफा देने और फिर इस्तीफा वापस लेने पर कहा है कि कभी-कभी लोग भावुक होकर फैसला ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि अनमोल गगन मान कैबिनेट का हिस्सा रह चुकी हैं और युवाओं को राजनीति में आना चाहिए व योगदान देना चाहिए।