Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्या हैं सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के नियम?
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Wednesday, 26 July, 2023
लोकसभा में अगर किसी सांसद को लगता है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है तो वह 'अविश्वास प्रस्ताव' ला सकते/सकती हैं। इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए कम-से-कम 50 सांसदों का समर्थन अनिवार्य है। प्रस्ताव को स्पीकर द्वारा स्वीकार करने के बाद 10 दिन के अंदर इसपर मतदान होता है जहां सरकार को बहुमत साबित करना होता है।