'न्यूयॉर्क पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ ऐंडी बायरन के साथ चीटिंग करते हुए पकड़ी गई एचआर प्रमुख क्रिस्टीन कैबोट का संबंध ‘बोस्टन ब्राह्मण’ परिवार से है। 'बोस्टन ब्राह्मण' शब्द धनी, कुलीन और प्रभावशाली परिवारों के लिए इस्तेमाल होता है। कैबोट, लोवेल, और एबॉट जैसे परिवार 'बोस्टन ब्राह्मणों' के उदाहरण हैं।