27 अगस्त को देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। आरबीआई के मुताबिक, 27 अगस्त को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और आंध्र प्रदेश के सभी बैंक बंद रहेंगे। वहीं, ओडिशा व गोवा में 28 अगस्त को भी बैंकों का कामकाज बंद रहेगा। एनएसई व बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक, इस दिन भारतीय शेयर बाज़ार बंद रहेगा।