बैंक में जाकर जमा करने वाले बियरर्स चेक के पीछे साइन करना ज़रूरी होता है ताकि सुनिश्चित हो कि चेक से होने वाला ट्रांज़ैक्शन कस्टमर की सहमति से हुआ है। इसमें व्यक्ति का नाम नहीं होता और चोरी होने की स्थिति में लोगों को नुकसान हो सकता है। पीछे साइन किए बिना बैंक बियरर्स चेक को स्वीकार नहीं करता है।