जलदापारा नैशनल पार्क (पश्चिम बंगाल) में एक जंगल सफारी जीप की ओर दौड़ते हुए गैंडों का वीडियो सामने आया है। रिवर्स गियर में गैंडों से बचने के दौरान जीप पलट गई थी जिसके चलते 6 लोग घायल हुए। आईएफएस अधिकारी प्रवीण कसवां ने वीडियो पर कहा, "गैंडों ने वाहन को छूआ भी नहीं...सड़क किनारे ढलान के चलते वाहन पलटा।"