रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी सुज़लॉन एनर्जी के शेयरों में शुक्रवार को 3% की तेज़ी देखी गई। हालांकि, सत्र खत्म होने तक इसके शेयर 1.26% की बढ़त के साथ ₹63.30 पर थे। कंपनी ने बताया है कि उसे आंध्र प्रदेश में विकसित की जाने वाली 170.1 मेगावॉट विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए लगातार तीसरा ऑर्डर मिला है।